उदयपुर : सरकारी नौकरी पाने के लिए बेटे ने ही रची थी पिता के हत्या की साजिश, टीवी पर क्राइम शो देख बनाया था प्लान

By: Ankur Sat, 17 Oct 2020 4:52:08

उदयपुर : सरकारी नौकरी पाने के लिए बेटे ने ही रची थी पिता के हत्या की साजिश, टीवी पर क्राइम शो देख बनाया था प्लान

कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो रिश्तों को शर्मसार करती हैं। ऐसी ही एक घटना उदयपुर से सामने आई जहां एक बेटे ने सरकारी नौकरी पाने के लिए पिता की हत्या कर दी। जिले के सुखेर इलाके में एक बेटे ने अनुकंपा पर सरकारी नौकरी पाने के लिए अपने पिता की हत्या की साजिश रची। इसमें दोस्त को भी रूपयों का लालच देकर शामिल कर लिया। आरोपी बेटे ने टीवी सीरियल सावधान इंडिया के एपिसोड को बार बार देखकर हत्या का आइडिया सीखा। लेकिन, बेटा और उसका दोस्त कानून के शिकंजे से बच नहीं सके। सुखेर थाना पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आरपीएस तपेन्द्र मीणा और सुखेर थानाधिकारी डी।पी। दाधीच के नेतृत्व में गठित टीम ने की।

उदयपुर एसपी कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंकित पालीवाल निवासी नाकोड़ा नगर, कालका माता रोड उदयपुर है, जबकि दूसरा आरोपी अंकित का दोस्त निखिल है। पूछताछ में निखिल ने बताया कि वह और उसका दोस्त अंकित दोनों बेरोजगार है। वे दोनों कई दिनों से रेस्टोरेन्ट शुरु करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन रूपयों का इंतेजाम नहीं हो रहा था। तब एक महीने पहले अंकित ने निखिल से कहा कि वे दोनों मिलकर उसके पापा को मार देते है। इससे अंकित को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी मिल जाएगी। साथ ही, जो रुपया मिलेगा। उससे रेस्टोरेंट का कारोबार शुरु कर देंगे।

दोनों दोस्तों ने मिलकर सावधान इंडिया का एपिसोड बार बार देखा

हत्या की साजिश का आइडिया तलाश करने के लिए अंकित व निखिल ने बार-बार सावधान इंडिया के एपीसोड देखा। आखिर में प्लान बनाया कि अंकित के पिता राकेश को स्कूल से घर लौटते वक्त रास्ते में मार देंगे। हत्या को रोड एक्सीडेंट का रुप दे देंगे। तब दोनों दोस्तों ने पहले रैकी की। फिर सुखेर में बेदला पुलिया को वारदात के लिए चुना क्योंकि वहां बड़े डिवाईडर रोड पर थे। जहां गाडी बहुत धीरे करनी पड़ती है। वहीं सड़क किनारे झाड़ियां भी है। जहां वारदात के बाद अंकित व निखिल छिप सकते थे।

इस तरह की वारदात, स्कूटी नंबर से खुल गई साजिश

एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि 14 अक्टूबर को अंकित के पिता राकेश अपने स्कूल से घर लौट रहे थे। तभी डिवाइडर पर गाड़ी रुकने पर निखिल ने अपने पिता राकेश के सिर पर बड़ा पत्थर मारा। इससे वे सड़क पर गिर पड़े। हेलमेट पहना होने से उनकी जान बच गई। तब निखिल ने दूसरा पत्थर भी मारा। तभी पीछे से गाड़ियां आ गई। इससे घबराकर निखिल स्कूटी लेकर भाग गया। अंकित को बताया कि काम नहीं हुआ।

वारदात के बाद अंकित की प्रेमिका के घर भाग निकले दोनों आरोपी

पूछताछ में निखिल ने बताया कि वारदात के बाद घबरा गए थे। इस पर वे दोनों अंकित की प्रेमिका के घर पर खेरादीवाड़ा चले गये। यह भी सामने आया कि अंकित के पिताजी अंकित को रूपये नहीं देते थे। वे उसे रोज-रोज घूमने फिरने नहीं देते थे। अंकित की लव मैरिज से भी नाराज थे। ऐसे में रुपयों के इंतेजाम, सरकारी नौकरी पाने और पिता की रोकटोक से छुटकारा पाने के लिए अंकित ने निखिल के साथ मिलकर अपने पिता राकेश की हत्या की साजिश रची। इस खुलासे में मुकेश कुमार हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, डालाराम, राजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सहित महिला कांस्टेबल भारती व सुनीता ने अहम रोल निभाया।

ये भी पढ़े :

# दर्दनाक घटना : परिवार ने केरोसिन डालकर किया आत्मदाह, मरने वालों में पति-पत्नी सहित दो बच्चें

# जयपुर : सिक्यूरिटी गार्ड पर गोली दाग किया घायल, बैंक के बाहर खड़ी कैश वैन से 26 लाख की लूट

# उत्तर प्रदेश / BJP विधायक ने पुलिस थाने पर बोला धावा, छुड़ा ले गए लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को

# छत्तीसगढ़ / मछली पकड़ने के दौरान युवक मचा रहा था शोर, दोस्तों ने कर दी हत्या; एक साल बाद हुए गिरफ्तार

# बिहार / पत्नी ने दिया चाकू और पति ने कर दी छोटे भाई की हत्या, जानें क्या है मामला?

# फिरोजाबाद / बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता की मारी गोली, घेरकर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com